अंबानी-अडानी के बराबर पूंजी एक झटके में स्वाहा, जानिए कहां डूबी निवेशकों की रकम
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच आज दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। इस बीच क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन सोमवार को कई महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिटकॉइन 13.3% की गिरावट के साथ $52,586 पर कारोबार कर रही थी। शुरुआती कारोबार में यह एशियाई बाजार में $49,121 तक गिर गई थी। इससे इसकी वैल्यू में 220 अरब डॉलर की गिरावट आई। यह मुकेश अंबानी (113 अरब डॉलर) और गौतम अडानी (110 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के लगभग बराबर है।