अब बैंक कॉल के नाम पर नहीं हो पाएगी ठगी, रिजर्व बैंक ने कर दिया इंतजाम

नई दिल्ली: धोखाधड़ी और स्पैम वाले कॉल (Spam Calls) इन दिनों एक आम समस्या बन गई दिखती है। मोबाइल फोन यूजर्स अक्सर स्पैम कॉल की लगातार बौछार से निराश होते हैं, अपना माथा पीटते हैं। इन कॉल के माध्यम से घोटाले और वित्तीय धोखाधड़ी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। कई उपयोगकर्ता अपने बैंकों से वास्तविक संचार के लिए कॉल को गलत समझकर ऐसे घोटालों का शिकार हो जाते हैं। इस बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
क्या है रिजर्व बैंक का कदम