‘आसरा’ में पशुओं के लिए बनाया जाएगा नया शेड, गोवंश की देखभाल के लिए बढ़ाए कर्मचारी
भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में स्थित पशु आश्रय स्थल (आसरा) में आने वाले बीमार पशुओं की अब और बेहतर तरीके से देखभाल हो सकेगी। नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने मंगलवार को आसरा पशुगृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अमले को पशुओं के लिए एक अतिरिक्त नया शेड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही हर शिफ्ट में तीन और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस हिसाब से हर शिफ्ट में अब सात कर्मचारी आसरा की साफ-सफाई और पशुओं की देखभाल करेंगे। पूर्व में मात्र चार कर्मचारी यह काम करते थे।ज्ञात हो कि हाल ही में आसरा पशुगृह में कुछ गोवंशी पशुओं की मौत के मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद प्रशासन चेता और एसडीएम शहर लक्ष्मीकांत खरे ने आसरा पहुंचकर निरीक्षण किया था। वहां सात गौवंश मृत पाए गए थे। नगर निगम आयुक्त ने आसरा का निरीक्षण कर वहां फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं।