इसे कहते हैं किस्मत… नाइट आउट के चक्कर में हुए थे बैन, फिरकी का चला ऐसा जादू कि बन गए हीरो
कोलंबो: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के फिरकीबाज जेफ्री वेंडरसे ने गेंद को ऐसा घुमाया की बल्लेबाज चकरा गए। जेफ्री के स्पिन के आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। उन्होंने सिर्फ 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। ये वही जेफ्री वेंडरसे हैं जिन्हें वेस्टइंडीज टूर पर रूल तोड़ने के लिए एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जेफ्री इस टूर पर नाइट आउट करने चले गए थे इसके कारण उन एक साल के लिए बैन और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर 20 फीसदी का जुर्माना लगा था, लेकिन किस्मत ने पलटी मारी और हसरंगा के चोटिल होने के बाद श्रीलंकाई टीम में उनकी वापसी हो गई।
वेंडरसे टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। मगर वनडे सीरीज में मौका मिलते ही इस गेंदबाज ने अपना अंदाज ही बदल लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे वेंडरसे के शानदार प्रदर्शन के बदौलत श्रीलंका ने लो-स्कोरिंग मैच में भारत को हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई।