इसे कहते हैं किस्मत… नाइट आउट के चक्कर में हुए थे बैन, फिरकी का चला ऐसा जादू कि बन गए हीरो

कोलंबो: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के फिरकीबाज जेफ्री वेंडरसे ने गेंद को ऐसा घुमाया की बल्लेबाज चकरा गए। जेफ्री के स्पिन के आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। उन्होंने सिर्फ 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। ये वही जेफ्री वेंडरसे हैं जिन्हें वेस्टइंडीज टूर पर रूल तोड़ने के लिए एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जेफ्री इस टूर पर नाइट आउट करने चले गए थे इसके कारण उन एक साल के लिए बैन और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर 20 फीसदी का जुर्माना लगा था, लेकिन किस्मत ने पलटी मारी और हसरंगा के चोटिल होने के बाद श्रीलंकाई टीम में उनकी वापसी हो गई।

वेंडरसे टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। मगर वनडे सीरीज में मौका मिलते ही इस गेंदबाज ने अपना अंदाज ही बदल लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे वेंडरसे के शानदार प्रदर्शन के बदौलत श्रीलंका ने लो-स्कोरिंग मैच में भारत को हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई।

सीरीज में पिछड़ गई है भारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और बुधवार को होने वाला मैच सीरीज का आखिरी मैच होगा। इससे पहले तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था। अब भारत ये सीरीज जीत नहीं सकता। यह साल 1997 के बाद पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज नहीं जीतेगी। करीब 28 साल बाद श्रीलंका या तो भारत से सीरीज जीत सकता है या सीरीज ड्रॉ पर समाप्त होगी।
वेंडरसे ने अपनी जादुई गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी उनके आगे संघर्ष करते नजर आए। हसरंगा के चोटिल होने और टीम से बाहर होने पर टीम इंडिया को थोड़ी राहत मिली थी। धीमी पिच पर भारत ने पहले मैच में भी संघर्ष किया था लेकिन भाग्य के सहारे वेंडरसे को हसरंगा की जगह टीम में जगह मिली और उन्होंने कहर बरपा दिया। 34 साल के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए 2015 में डेब्यू किया था। वह इससे पहले भारत के खिलाफ एक वनडे मैच खेल चुके थे। लेकिन उस मैच में उनको कोई सफलता नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button