ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, पटरी पर सोता रहा युवक; भोपाल रेलवे स्टेशन की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें

 भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम एक गंभीर घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। प्लेटफार्म नंबर दो पर शाम 7:35 बजे एक युवक नशे की हालत में मालगाड़ी की पटरी पर लेट गया। इस घटना ने यात्रियों में हड़कंप मचा दिया और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को उजागर किया

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज

घटना के समय, एक मालगाड़ी मेन लाइन से गुजर रही थी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का नाम विनोद था। नशे की हालत में वह इतना धुत्त था कि उसे अपने आसपास की कोई भी जानकारी नहीं थी।

वह अचानक पटरी पर लेट गया, जिससे मालगाड़ी के नीचे आने का खतरा पैदा हो गया। यह देखकर यात्रियों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हालांकि, घटना के बाद रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया काफी देर से आई।

लगातार लोगों की पटरी पर लेटने की घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस तरह की लापरवाही सामने आई है। इससे पहले भी कई बार यात्रियों और अन्य व्यक्तियों द्वारा पटरी पर लेटने की घटनाएं हो चुकी हैं।

यात्रियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि रेलवे प्रशासन और आरपीएफ अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं।

अधिकारियों को जानकारी नहीं

घटना के बाद रेलवे अधिकारियों का रवैया भी चौंकाने वाला रहा। रेलवे अधिकारी और आरपीएफ इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं। जबकि घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने पूरी जानकारी दी थी और रेलवे को सूचित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button