एकनाथ शिंदे पर तंज कसने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की कितनी है नेटवर्थ? पहले भी रहा है विवादों से नाता

नई दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। उन्होंने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। इस पर एकनाथ शिंदे गुट नाराज हो गया। शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया। उन्होंने जिस होटल में शिंदे पर तंज किया वहां जमकर तोड़फोड़ की गई और अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। वैसे बता दें कि कुणाल पहले भी विवादों में रहे हैं। स्टैंडअप कॉमेडी करने वाले कुणाल कामरा की नेटवर्थ करोड़ों रुपये में है।
कौन हैं कुणाल कामरा?
कुणाल कामरा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्होंने साल 2017 में यूट्यूब पर इंटरव्यू करना शुरू किया था। साल 2017 में ही उन्होंने शटअप या कुणाल (Shut Up Ya Kunal) शो शुरू किया था। वह इसी शो की वजह से लोगों की नजर में आए। कुणाल ने उस समय अरविंद केजरीवाल, रवीश कुमार, असदुद्दीन ओवैसी, कन्हैया कुमार, उमर खालिद, शेहला रशीद, जिग्नेश मेवाणी, आदि लोगों का इंटरव्यू किया था।
पहले भी रहे हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा अपने बयानों के कारण विवादों में आए हैं। हाल ही में उनकी ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखी बहस हुई थी। यह बहस ओला स्कूटर की सर्विस से शुरू हुई थी।
सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स
कुणाल कामरा की यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके यूट्यूब चैनल पर 2.31 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या एक मिलियन है। हालांकि वह सिर्फ 12 लोगों को ही फॉलो करते हैं। इनमें कन्हैया कुमार, वरुण ग्रोवर, श्याम रंगीला आदि शामिल हैं। एक्स पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.4 मिलियन है
कितनी है नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुणाल की कमाई यूट्यूब, सोशल मीडिया और शो के जरिए आती है। वह हर शो के लिए 12 से 15 लाख रुपये लेते हैं। कुणाल कामरा की नेटवर्थ का सटीक आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन यह 116 हजार डॉलर (करीब एक करोड़ रुपये) से 696 हजार डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये) के बीच बताई जाती है।