एमसी स्टैन का घटियापन पहुंचा लड़कियों के DM तक! कितनों को भेजे फ्लर्टी मैसेज, लोग बोले- बेशर्मी की हद, ब्लॉक करो

रैपर एमसी स्टैन भले ही अपने धमाकेदार गानों के लिए जाने जाते हों लेकिन इस समय उनके इंस्टाग्राम डीएम सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं। इन्फ्लुएंसर को भेजे गए उनके कथित फ़्लर्टी मैसेजेस के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं और बस इतना ही कह सकते हैं कि पब्लिक है, सब जानती है! ‘बिग बॉस 17’ के विनर पर अब कई इन्फ्लुएंसर्स ने इंस्टाग्राम पर ‘उनके डीएम में घुसने’ का आरोप लगाया है।