ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच टूटा नव्या नवेली का दिल, सिद्धांत चतुर्वेदी संग हुआ भांजी का ब्रेकअप!
नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी कभी पार्टी में तो कभी घर पर देखे जाते थे। एक बार वह श्वेता नंदा के बर्थडे पार्टी में भी शामिल होने पहुंचे थे। एक बार इन्हें गोवा एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। हालांकि कभी दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की। मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट में इनके ब्रेकअप की खबर जरूर आ रही है।
नव्या नवेली और सिद्धांत चतुर्वेदी का ब्रेकअप
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नव्या और सिद्धांत आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। लेकिन इनका रिश्ता अच्छा था। इसलिए ब्रेकअप के बाद भी ये दोस्त हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर इनकी दूरी को भी नोटिस किया ह। क्योंकि दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के पोस्ट्स को लाइक करते थे। रेड हार्ट ड्रॉप करते थे। मगर अब ऐसा नहीं है।
सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म
नव्या नवेली नंदा इंस्टाग्राम पर लगातार अपने पालूत कुत्ते के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने खुश रहने का दूसरा तरीका खोज निकाला है। वहीं, सिद्धांत के वर्कफ्रंट की बात करें को वह आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई खो गए हम कहां में नजर आए थे। इसमें अनन्या पांडे और आदर्श गौरव भी थे। फिलहाल एक्टर के पास अभी कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं।