ऐश्वर्या दे रही थीं स्पीच पर जया बच्चन और प्रीति जिंटा ने बनाया अजीब मुंह, वीडियो देख यूजर्स बोले- जलनखोर हैं

ऐश्वर्या राय आज बच्चन परिवार की बहू हैं। पिछले काफी समय से उनके और बच्चन परिवार के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं। हालांकि, जब ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के स्कूल के फंक्शन में नजर आए, तो सारी अफवाहों पर विराम लग गया था। ऐसी भी चर्चा होती रही है कि ऐश्वर्या और सास जया बच्चन के बीच कुछ खास पटती नहीं है। हालांकि, दोनों ने कभी किसी इंटरव्यू में एक-दूसरे के लिए कुछ नहीं कहा। लेकिन एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीति जिंटा और जया बच्चन को देख यूजर्स का कहना है कि वो ऐश्वर्या से जल रही थीं।

यह वीडियो तब का है, जब साल 2002 में ऐश्वर्या ने फिल्म ‘देवदास’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। ऐश्वर्या जब अवॉर्ड जीतने के बाद विनिंग स्पीच दे रही थीं, तो स्टेज पर प्रीति जिंटा और जया बच्चन भी थीं। लेकिन उस दौरान दोनों ने कुछ ऐसा किया कि यूजर्स देखकर हैरान हैं।

ऐश्वर्या राय ने दी थी ये विनिंग स्पीच, वीडियो वायरल

वीडियो में ऐश्वर्या कह रही हैं, ‘मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं, जिनके कारण आज मेरे लिए यह अवॉर्ड जीतना संभव हो गया। यह बहुत ही सम्मान की बात है। मैं इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों और पूरी फिल्म यूनिट का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया, बिना शर्त के प्यार किया और इस फिल्म को क्लासिक बनाया…’

जया और प्रीति जिंटा के एक्सप्रेशन देख यूजर्स यह सब बोले

ऐश्वर्या की स्पीच आगे भी चल रही थी, लेकिन इस दौरान प्रीति जिंटा और जया बच्चन उसे सुनने के बजाय एक्ट्रेस के बराबर में खड़े होकर अजीब चेहरे बना रही थीं और एक्सप्रेशन दे रही थीं। इसी को देख यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘कई एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से जलती हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘जया हमेशा से खूबसूरती से जलती रही हैं, फिर चाहे रेखा हों या ऐश्वर्या।’ एक और कमेंट है, ‘जलन हो रही है।’ एक यूजर का कमेंट है, ‘ऐसे दिखा रही हैं जैसे ऐश्वर्या को इग्नोर कर रही हैं।’ एक और कमेंट है-जलनखोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button