ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर से मिले जॉन अब्राहम, पर लोगों को खटक गई ये बात, बोले- तुम्हें कोई हक नहीं!
पिस्टल शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था, जब उन्होंने एक ही सिंगल एडीशन में दो मेडल जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अब वो भारत लौट आई हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को उनसे मिलने का मौका मिला। उन्होंने इस पल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। हालांकि, इस तस्वीर ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।