कौन हैं वॉकर ब्लैंको, जिन्हें डेट कर रहीं अनन्या पांडे! अनंत-राधिका की शादी में प्यार में डूबा था कपल, देखा?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की जिंदगी में प्यार ने फिर दस्तक दी है। एक्टर आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप करने के बाद उन्होंने अब पूर्व मॉडल को डेट करना शुरू किया है, जिसका नाम वॉकर ब्लैंको हैं। बताया जा रहा है कि अनन्या और वॉकर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी साथ में अटैंड की थी। इस दौरान अनन्या ने वॉकर को सबसे अपने ‘पार्टनर’ के रूप में मिलवाया था और वो इस रिश्ते को छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रही थीं। जानिए पूरी डिटेल।
\हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Walker Blanco एक्स मॉडल हैं। सात ही अंबानी की एक प्रॉपर्टी में काम भी करते हैं। उनकी अनन्या से मुलाकात उस क्रूज पार्टी में हुई थी, जिसे अनंत और राधिका ने होस्ट की थी। इसके बाद अनन्या और वॉकर करीब आ गए।
अनंत और राधिका की शादी से अनन्या-वॉकर की फोटो वायरल
अनंत और राधिका की शादी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें अनन्या को वॉकर के काफी करीब देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। दोनों ने पूरी शादी में खूब इंजॉय किया। फंक्शन में रोमांटिक गाना बजने पर दोनों ने डांस भी किया।
कौन हैं वॉकर ब्लैंको?
वैसे तो रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वॉकर एक्स मॉडल हैं और अंबानी के एक प्रोजेक्ट में काम करते हैं। लेकिन अगर उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डाले तो उन्हें वाइल्ड लाइफ पसंद है। वो समंदर की गहराइयों में जाना पसंद करते हैं। सांपों से लेकर तमाम तरह के खतरनाक जानवरों को खिलाते नजर आते हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 16.6K लोग फॉलो करते हैं। इनमें अनन्या पांडे भी शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या से जुड़ा था नाम
मालूम हो कि दावा किया जा रहा था कि अनंत और राधिका की शादी में अनन्या पांडे और हार्दिक पांड्या काफी मस्ती कर रहे थे। दोनों इसी शादी में एक-दूसरे के करीब आ गए। रातभर साथ रहे। बाद में अनन्या ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक को फॉलो भी किया। इससे हर तरफ सनसनी मच गई थी, क्योंकि उस वक्त हार्दिक अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग तलाक के दर्द से गुजर रहे थे।
आदित्य रॉय कपूर को किया डेट
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का प्यार किसी से छिपा नहीं है। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वेकेशन पर भी साथ जाते थे, जहां से इनकी फोटोज वायरल होती थीं। इन्होंने कभी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया, लेकिन कभी छिपाया भी नहीं। लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका और कुछ महीने पहले दोनों अलग हो गए।