गिरते बाजार में उछल गया अनिल अंबानी का सबसे महंगा शेयर, जानिए कहां से मिली गुड न्यूज
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिरावट दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में करीब 650 अंक से अधिक गिरावट आई है। लेकिन अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में यह 1.5% से अधिक तेजी के साथ 333.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 13,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 350.90 रुपये है। पिछले हफ्ते यह इस स्तर पर पहुंचा था।