चीन को मिसाइल अपग्रेड के साथ मिला नया एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9B
बीजिंग: चीन को नया एयर डिफेंस सिस्टम मिल गया है। चीनी आर्मी (पीएलए) सेंट्रल थिएटर कमांड ने लंबी दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9B के नए वेरिएंट की घोषणा की है। पीएलए ने HQ-9B को एक नए सेटअप में दिखाया है, जिसमें ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर लॉन्चर हैं। ये सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के एक छोटे, हल्के वर्ग से लैस हैं। इसकी खास बात ये है कि ये लॉन्चर आठ मिसाइलों को ले जा सकता है। शुरुआत में HQ-9s केवल बड़ी और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस थे, जिनमें से प्रत्येक लॉन्च वाहन पर चार मिसाइलें थीं।