जीजा को कॉल नहीं लगाने पर भाई पर जानलेवा हमला:बिलासपुर में छोटे भाई ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जीजा को कॉल नहीं लगाने पर विवाद इस कुछ कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के माताचौरा खमतराई की है।
सरकंडा टीआई तोप सिंह नवरंग ने बताया कि दीपक सूर्यवंशी को अपने बड़े भाई धर्मेंद्र सुर्यवंशी पर सब्जी काटने वाले चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं घायल धर्मेंद्र को सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बैलेंस खत्म होने के नहीं लगा पाया कॉल
दरअसल, पूरा मामला मामूली बात पर हुए विवाद से शुरू हुआ। माताचौरा, खमतराई निवासी दीपक सूर्यवंशी ने अपने बड़े भाई को जीजा को कॉल लगाने के लिए कहा। मोबाइल का बैलेंस खत्म होने कारण वह कॉल नहीं लगा पाया, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और नाराज दीपक ने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र पर सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमलावर को घेराबंदी कर छठघाट में पकड़ा
इस घटना में धर्मेंद्र के सिर, हाथ सहित पूरे शरीर में गम्भीर चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को उसके परिवार वालों ने सिम्स में भर्ती कराकर इस पूरे घटना की जानकारी थाना सरकंडा पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दीपक सूर्यवंशी को छठघाट के पास गिरफ्तार किया।