जीत का हीरो बनने के बाद भी शर्मसार हुए सूर्यकुमार यादव! दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड

न्यूयॉर्क: विश्व के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर उनकी हालिया फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे। सूर्या का बल्ला आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से खामोश रहा था। लेकिन अमेरिका के खिलाफ सूर्या ने अपनी टीम को मुश्किल से निकाला और मैच भी जिताया। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक भी ठोका। हालांकि इस सब के बावजूद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। सूर्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज होगा। इसकी शायद कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का जड़ा तीसरा सबसे धीमा अर्धशतक

बुधवार को न्यूयॉर्क में अमेरिका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अपना अर्धशतक पूरा करने में 49 गेंदें लगीं, जो एक भारतीय द्वारा सबसे धीमा है। इसके अलावा बात करें टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे धीमे अर्धशतक की तो, सूर्या टी20 वर्ल्ड कप में सबसे स्लोवेस्ट फिफ्टी लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस शर्मनाक रिकॉर्ड में डिवोन स्मिथ और माइक हसी की बराबरी की है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे धीमी फिफ्टी पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में लगाई है। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के लिए 52 गेंदों का सामना किया था।
भारत की जीत के लिए अहम थी सूर्या की पारी

सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक प्रयास भारत के लिए 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ। वह तीसरे ओवर में ही मैदान पर आए, जब भारत 10 रन पर 2 विकेट गंवा चुका था। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए और ऋषभ पंत और शिवम दुबे के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने 10 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर गया है और शनिवार को ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में कनाडा से भिड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button