डीडीए लाई प्रीमियम सेगमेंट की पहली स्कीम, जानें किन्हें मिलेगा दिल्ली में फ्लैट खरीदने का मौका

नई दिल्ली: प्रीमियम सेगमेंट की पहली स्कीम में फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए आज से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम-2025 में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस स्कीम में सिर्फ वही लोग हिस्सा ले सकेंगे जो द्वारका सेक्टर-19बी के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस फ्लैट्स के ऑनर हैं। सर्वेंट क्वॉटर की चाहत रखने वाले लोगों के लिए स्कीम खास तौर पर लाई गई है।

कितने फ्लैट हैं स्कीम में?

स्कीम में 364 फ्लैट्स शामिल हैं। यह सभी फ्लैट्स द्वारका सेक्टर-19बी के फेज-2 के टावर एम में हैं। इनका अनुमानित रिजर्व प्राइज 32.53 लाख है। इस फ्लैट्स की रजिस्ट्री रजिस्टर्ड कनवेंस डीड से ही होगी।

मिली जानकारी के अनुसार क्योंकि गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में फ्लैट ऑनर्स की संख्या 1100 अधिक है और कुल फ्लैट्स महज 364 हैं। इसलिए एक आवेदक को एक ही फ्लैट मिलेगा। भले आवेदन यहां दो या अधिक फ्लैट का ऑनर क्यों न हो। हालांकि आवेदक एक से अधिक फ्लैट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में भी एक ही फ्लैट आवेदक को बिड के जरिए मिलेगा।

यह शर्त होगी लागू

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की अलॉटमेंट इसी कंडिशन पर होगी कि एचआईजी, एसएचआईसी और पेंट हाउस फ्लैट के सभी ड्यूज क्लीयर हो। ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए अर्नेस्ट मनी डिमांड दो लाख रुपये है। फ्लैट्स के लिए मेंटिनेंस चार्ज दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 की स्कीम के तहत लिए जाएंगे। जबकि हर ऑक्शन बोली में फ्लैट की कीमत 25000 तक बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button