दिल्ली में चाचा-भतीजे की हत्या:नाबालिग ने पहले पैर छुए, फिर शूटर से 5 राउंड फायरिंग करवाई
दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान 40 साल के शख्स आकाश शर्मा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें उनके 10 साल का बेटा भी घायल हुआ, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसके मुताबिक, एक 16 साल का लड़का स्कूटी से एक शूटर के साथ आकाश के घर पहुंचा। उसने पहले आकाश के पैर छुए फिर दिवाली की बधाई दी। इसके बाद नाबालिग आरोपी के साथ स्कूटी पर आए शख्स ने आकाश पर 5 राउंड फायरिंग की। इस गोलीबारी में आकाश, उनका भतीजा ऋषभ शर्मा (16) और उनका बेटा कृष शर्मा (10) घायल हुआ। अस्पताल में डॉक्टरों ने आकाश और भतीजे ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। बेटे कृष का फिलहाल इलाज चल रहा है। गोलीबारी के बाद दोनों आरोपी स्कूटी से भाग गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग आरोपी ने आकाश को पैसे उधार दिए थे, जिसे आकाश लौटा नहीं रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
CCTV के कारण पकड़ाया नाबालिग आरोपी
घटना की पूरी फुटेज CCTV में कैद हुई, इसी सबूत के आधार पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गुरुवार देर रात को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी 17 दिन से हत्या की प्लानिंग कर रहा था। हिरासत में लिए गए नाबालिग और के खिलाफ पहले भी क्राइम के मामले दर्ज है।
आकाश की पत्नी बोलीं- जमीन का विवाद था
आकाश की पत्नी ने कहा कि वह हमलावरों को जानती है। उनके बीच कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
वहीं, आकाश के भाई योगेश ने दावा किया कि पिछले इस नाबालिग आरोपी के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसमें हमें फंसाया गया था। पुलिस ने उस मामले की CCTV फुटेज डिलीट कर दी थी और हम पर झगड़े का आरोप लगाया था।