दुबई जाने वाले पाकिस्तानियों को यूएई ने दी चेतावनी, ये एक काम किया तो सीधा पहुंच जाएंगे जेल
कराची: पाकिस्तान कई तरह के संकट से घिरा है। इससे परेशान पाकिस्तान विदेशों में जाकर अपने देश की पोल खोलते हैं। लेकिन अब ऐसे पाकिस्तानियों को चेतावनी दी गई है। ये चेतावनी पाकिस्तान ने नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात ने दी है। कराची में यूएई के महावाणिज्य दूत बखित अतीक अल-रेमीथी ने यूएई में रहने वाले पाकिस्तानियों से अपने देश, उसके संस्थानों या राजनेताओं के खिलाफ नकारात्मक प्रचार से बचने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जेल की सजा भी हो सकती है।
यूएई के महावाणिज्य दूत ने कहा कि यूएई में रहने वाले या वहां जाने वाले पाकिस्तानियों की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ नकारात्मक प्रचार सोशल मीडिया पर देखा गया है, जिसके लिए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 14 से 15 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। पांच से ज्यादा पाकिस्तानियों को आजीवन कारावास की सदा सुनाई गई, जबकि उनमें से ज्यादातर को वापस भेज दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे पाकिस्तानियों को यूएई समेत खाड़ी देशों का वीजा नहीं मिलेगा और वे वहां नहीं जा सकेंगे।