दुर्ग में अगले 24 घंटे के लिए मौसम अलर्ट:सावन में दिनभर रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट
दुर्ग जिले में एक बार फिर मौसम पूरी तरह बदल गया है। शुक्रवार 2 जुलाई को सुबह से लेकर रातभर हल्की रिमझिम बारिश हुई। इससे तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया है। लोगों को सुबह और रात में ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने शनिवार को अगले 24 घंटे के लिए दुर्ग जिले के कुछ स्थानों में मध्यम तो कुछ जगह तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
जिले में अब तक सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 409.5 एमएम रेनफॉल हुआ है, जबकि सामान्य स्थिति में यह 516.5 होना चाहिए था। इस तरह दुर्ग में रेनफॉल सामान्य से 21 प्रतिशत कम हुआ है। इसलिए सामान्य स्थिति में रेनफॉल को आने में अभी और अधिक बारिश होने की जरुरत है।
अब तक 378.4 मिमी औसत बारिश दर्ज
दुर्ग में 1 जून से 2 अगस्त तक 378.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से के अनुसार, 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा पाटन तहसील में 654.8 मिमी और बोरी तहसील में न्यूनतम 261.4 मिमी दर्ज की गई है।
इसके अलावा तहसील दुर्ग में 326.4 मिमी, तहसील धमधा में 264.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 336.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 426.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 2 अगस्त को तहसील दुर्ग में 9.0 मिमी, तहसील धमधा में 10.0 मिमी, तहसील पाटन में 31.1 मिमी, तहसील बोरी में 15.2, तहसील भिलाई-3 में 14.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 12.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दुर्ग सहित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी और कांकेर जिले में एक दो स्थानों पर हैवी बारिश की संभावना है।
इसके चलते मौसम विभाग ने लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। दुर्ग जिले में भी आने वाले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते शहर और सड़कों पर जल भराव देखने को मिलेगा।
ज्यादा बारिश होने पर क्या हो सकता है
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट होने से लोगों को चेतावनी जारी की है कि बारिश होने से शहर के अंडब्रिज में जलभराव हो सकता है। अधिक बारिश के चलते सड़क में विजिबिलिटी कम हो सकती है। सड़कों पर जल भराव के चलते यातायात बाधित हो सकता है। कच्ची सड़के धंस सकती हैं। कमजोर बिल्डिंग में नुकसान हो सकता है।