पत्नी से फोन पर बात करने से खफा होकर काट दिया था दोस्त का गला, पुलिस ने किया पर्दाफाश
भोपाल। बिलखिरिया थाना पुलिस ने 24-25 अगस्त की दरमियानी रात आरटीओ के पास हुई छावनी पठार निवासी 22 सुप्यार शिल्पी ऐर्फ छोटू की हत्या की गुतथी सुलझा ली है। वह राजमिस्त्री का काम करता था। हत्या के आरोप में छोटू के दोस्त 33 वर्षीय रामबाबू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। छोटू, रामबाबू की पत्नी से फोन पर बात किया करता था। इससे नाराज होकर उसने साथ में शराब पिलाने के बाद चाकू से छोटू का गला रेत दिया था।बिलखिरिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन के अनुसार 26 अगस्त को दोपहर में छोटू का शव झाड़ियों से बरामद किया गया था। उसका मोबाइल फोन गायब था। मोबाइल की काल डिटेल और विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी के फुटेज देखने पर पता चला था कि आखिरी बार छोटू अपने दोस्त रामबाबू के साथ देखा गया था। घटना के बाद से रामबाबू गायब भी था।
पुलिस ने रविवार को मूलत: ग्राम उमरहारी थाना सुल्तानगंज थाना सिलवानी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में रामबाबू ने पुलिस को बताया कि छोटू उसकी पत्नी से फोन पर लंबी बात किया करता था। उसने कई बार छोटू को समझाया भी था, लेकिन वह नहीं मान रहा था।
24 अगस्त की को वह शराब पिलाने के बहाने से छोटू को अपने साथ ले गया था। नशा अधिक होने पर उसने छोटू के गले पर चाकू से वार कर दिए थे। इससे उसकी मौत हो गई थी। एएसआइ बेनीप्रसाद ने बताया कि रामबाबू ने छोटू का मोबाइल फोन रायसेन बायपास रोड पर फेंक दिया था। उसे भी बरामद कर लिया था।