पीले चावल देकर राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में आने का न्योता

कोंडागांव।  कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोंडागांव कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के टीम ने  शिक्षार्थियों को आकर्षक पाउच में पीले चावल, शिक्षार्थी पर्ची व पम्पलेट देकर अधिक से अधिक लोगों को महापरीक्षा अभियान  में आने का न्योता दिया गया।उल्लेखनीय है कि कोंडागांव जिले में भी राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा के आयोजन की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। इसमें 200 घंटे के अध्यापन कार्य एवं सात अध्याय पूर्ण करने वाले असाक्षरों को आकलन हेतु शामिल किया गया है। इसके लिए जिले में 362 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 23 मार्च 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी तथा मूल्यांकन भी केंद्र में ही होगा। इस हेतु सुविधाजनक रूप से उनके कार्य स्थल में जा कर निमंत्रण दिया गया है। इस कार्यक्रम में विकासखंड परियोजना अधिकारी दवल सिंह पोटाई,  श्रीनिवास नायडू,  वर्षा तिर्की, पुरुषोत्तम दीक्षित, हेम दत्तेश्वर पटेल सभी शामिल थे। इस तरह निमंत्रण मिलने पर सभी असाक्षरों में काफी उल्लास दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button