प्रदेश के 10 जिलों में पीपीपी मोड से खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, निजी भागीदारों से आवेदन मांगे

 भोपाल। प्रदेश के 10 जिलों में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) से मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निवेशकों से ऑफर बुलाए हैं। कटनी, मुरैना, पन्ना, बालाघाट, भिंड, धार, खरगोन, सीधी, टीकमगढ़ और बैतूल जैसे जिलों में कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इनमें से पांच जिलों के लिए इसी वर्ष पहले भी ऑफर मांगे गए थे, पर कोई निवेशक सामने नहीं आया था। अब इसमें पांच और जिले सम्मिलित कर नए सिरे से विज्ञापन जारी किया गया है।

इस आधार पर खुलेंगे कॉलेज

 

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार, सभी जगह 100 एमबीबीएस सीट की क्षमता वाले कॉलेज होंगे। ये कॉलेज बिल्ड, फाइनेंस, आपरेट, मेंटेन एवं मैनेज आधार पर खोले जाएंगे। यानी निवेशक को निर्धारित शर्तों के अधीन कालेज बनाने में राशि लगानी होगी। संचालन, रखरखाव और प्रबंधन की जिम्मेदारी भी उसी की होगी।

 

अस्पतालों में 25 फीसदी बेड निजी होंगे

संबंधित जिले के जिला अस्पताल का मेडिकल कॉलेज संचालक उपयोग करेगा। निर्धारित शर्तों के अधीन अस्पताल भी उसे दिया जाएगा, जिसमें 25 प्रतिशत बिस्तर वह निजी रख सकेगा। इन कॉलेजों के लिए पहली निविदा 17 सितंबर को खोली जाएगी। बता दें कि अभी इनमें से किसी जिले में सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है। यह कॉलेज शुरू होते हैं तो प्रदेश में निजी और सरकारी मिलाकर 36 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button