फवाद खान और सनम सईद को झटका! यूट्यूब पर बैन हुआ नया शो ‘बरजख’, जानिए पड़ोसी मुल्क में क्यों मचा है हल्ला
‘जिंदगी गुलजार है’ के तकरीबन 12 साल बाद फवाद खान और सनम सईद ‘बरजख’ सीरियल में साथ नजर आए। इस शो के अभी 6 एपिसोड ही रिलीज हुए और जमकर हंगामा हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि टीवी चैनल और मेकर्स ने मिलकर बड़ा फैसला लिया है। इस शो को यूट्यूब पर बैन कर दिया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।फवाद खान ने 19 मार्च 2023 को अपने शो ‘Barzakh’ का ऐलान किया था। इसका फर्स्ट लुक शेयर किया था। ये शो 19 जुलाई 2024 से जिंदगी चैनल पर शुरू हुआ। इसके एपिसोट OTT प्लेटफॉर्म जी5 और जिंदगी चैनल के यूट्यूब पर हैं।
‘बरजख’ को लेकर बवाल क्यों?
असीम अब्बासी के डायरेक्शन में बने इस शो के 6 एपिसोड आने के बाद पड़ोसी मुल्क में तहलका मच गया है। इस शो में बोल्ड सीन्स हैं। गे कपल्स के बीच ऐसा रोमांस दिखाया गया है कि सबके होश उड़ गए हैं। मेकर्स पर देश का कल्चर बिगाड़ने और भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है।