फवाद खान और सनम सईद को झटका! यूट्यूब पर बैन हुआ नया शो ‘बरजख’, जानिए पड़ोसी मुल्क में क्यों मचा है हल्ला

‘जिंदगी गुलजार है’ के तकरीबन 12 साल बाद फवाद खान और सनम सईद ‘बरजख’ सीरियल में साथ नजर आए। इस शो के अभी 6 एपिसोड ही रिलीज हुए और जमकर हंगामा हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि टीवी चैनल और मेकर्स ने मिलकर बड़ा फैसला लिया है। इस शो को यूट्यूब पर बैन कर दिया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।फवाद खान ने 19 मार्च 2023 को अपने शो ‘Barzakh’ का ऐलान किया था। इसका फर्स्ट लुक शेयर किया था। ये शो 19 जुलाई 2024 से जिंदगी चैनल पर शुरू हुआ। इसके एपिसोट OTT प्लेटफॉर्म जी5 और जिंदगी चैनल के यूट्यूब पर हैं।

‘बरजख’ को लेकर बवाल क्यों?

असीम अब्बासी के डायरेक्शन में बने इस शो के 6 एपिसोड आने के बाद पड़ोसी मुल्क में तहलका मच गया है। इस शो में बोल्ड सीन्स हैं। गे कपल्स के बीच ऐसा रोमांस दिखाया गया है कि सबके होश उड़ गए हैं। मेकर्स पर देश का कल्चर बिगाड़ने और भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है।

‘बरजख’ को यूट्यूब पर कर दिया बैन!

इतने हो-हल्ले के बाद शो के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इसे यूट्यूब पर बैन कर दिया है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘हम, जिंदगी और टीम बरजख में… शो को मिले अटूट प्यार और समर्थन के लिए दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। ये एक ऐसा शो है, जो हर जगह के लोगों को एक साथ लाने के लिए बनाया गया था। लेकिन पाकिस्तान में मौजूदा जन भावना के मद्देनजर हमने 9 अगस्त 2024 से YouTube पाकिस्तान से ‘बरजख’ को स्वेच्छा से वापस लेने का निर्णय लिया है।’

पाकिस्तानी आवाम को अभी भी नहीं मिला सुकून?

यूट्यूब पर इस शो को बैन करने के बाद भी पाकिस्तानी आवाम को चैन नहीं मिला है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘इसे इंटरनेशनली बैन करना चाहिए।’ कुछ लोग मेकर्स का सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने कॉमेंट किया, ‘पाकिस्तानी दर्शकों, आसिम अब्बासी आपके सिनेमा को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे थे, वे एक बेहतरीन निर्देशक हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button