बांग्लादेश संकट से भारत को फायदा! इस इंडस्ट्री के आ सकते हैं अच्छे दिन, रोजगार के भी बढ़ेंगे मौके

नई दिल्ली: बांग्लादेश में इस समय स्थिति काफी गंभीर है। तख्तापलट के बाद बांग्लादेश की उद्योगों पर असर पड़ रहा है। कारोबार लगभग ठप है। बांग्लादेश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक है। यहां बने कपड़े भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। अब चूंकि बांग्लादेश में कारोबार की स्थिति काफी संकटग्रस्त हो चुकी है तो ऐसे में दुनियाभर के कपड़ों के खरीददार भारत की तरफ रुख कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री के अच्छे दिन आ जाएंगे। इससे न केवल कारोबार बढ़ेगा, बल्कि लोगों को रोजगार के भी मौके मिलेंगे। बांग्लादेश में जितनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री हैं, उनमें से 25 फीसदी इंडस्ट्री भारतीयों की हैं।

…तो बढ़ जाएगा भारत का कारोबार
बांग्लादेश में संकट के बाद वहां का कपड़ा उद्योग तमिलनाडु के तिरुपुर जैसे शहर में शिफ्ट हो सकता है। बता दें कि तिरुपुर में देश की कई कपड़ा इंडस्ट्री हैं। यहां लाखों लोग काम करते हैं। जानकारों के मुताबिक बांग्लादेश से जितना कपड़ा एक्सपोर्ट होता है, अगर उसका 10 से 11 फीसदी हिस्सा तिरुपुर जैसे शहरों की तरफ मुड़ जाए तो भारत के टेक्सटाइल बिजनेस में हर महीने 300 से 400 मिलियन डॉलर (करीब 2515 से 3354 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हो जाएगी। जानकारों का मानना है कि बांग्लादेश संकट के बाद तिरुपुर की कपड़ा इंडस्ट्री को पहले के मुकाबले ज्यादा ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button