बांग्लादेश से पाकिस्तान की तुलना पर भड़के जनरल मुनीर:कहा- दहशतगर्दी की तो अल्लाह कसम हम मुकाबला करेंगे

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा देश में संकट खड़ा करना ‘सबसे बड़ा गुनाह’ है। सेना ऐसे किसी भी कोशिश को नाकाम कर देगी और देश की हिफाजत करेगी।

पाकिस्तानी अखबार द ट्रिब्यून एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सेना प्रमुख का ये बयान सोशल मीडिया पर उन पोस्ट्स के बाद आया है जिनमें पाकिस्तान के हालात की तुलना बांग्लादेश से की गई है।

इस्लामाबाद में नेशनल उलेमा कन्वेंशन में बोलते हुए मुनीर ने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो ‘अल्लाह कसम’, हम उनसे मुकाबला करेंगे। उन्होंने यकीन दिलाया कि अल्लाह के रहमों करम से पाकिस्तानी सेना अशांति और अव्यवस्था को दूर करने में कामयाब होगी।

मुनीर बोले- पाकिस्तान आखिरी समय तक रहेगा
मुनीर ने बिना नाम लिए भारत पर कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा- वे लोग कहां हैं जो कहते थे कि उन्होंने टू-नेशन थ्योरी को बंगाल की खाड़ी में डुबा दिया है। सैन्य प्रमुख ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है, क्योंकि इसे आखिरी वक्त तक चलने के लिए बनाया गया है।

मुनीर ने कहा कि देश कितना अहम है यदि आपको ये जानना है तो इराक, सीरिया और लीबिया को देखिए। पाकिस्तान की मौजूदगी हमेशा बनी रहेगी, क्योंकि इसे आखिरी वक्त तक के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि लाखों आसिम मुनीर, लाखों नेता और लाखों विद्वान इस पाकिस्तान के लिए कुर्बान हैं, क्योंकि देश हमसे ज्यादा जरूरी है।

सोशल मीडिया को बताया हिंसक घटनाओं की वजह
सेना प्रमुख ने देश में अराजक घटनाओं का ठीकरा सोशल मीडिया पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर सेना की आलोचना ज्यादा होने लगी है। इससे देश का राजनीतिक और सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है। ऐसी कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ गिरफ्तारियां और कानूनी कार्रवाई हो रही हैं।

जनरल मुनीर ने भ्रष्टाचार को एक बुराई बताया और इसे अल्लाह की नजर में सबसे बड़ा अपराध बताया। मुनीर ने कहा कि अल्लाह के आदेश के मुताबिक पाकिस्तानी सेना देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि शरियत और संविधान का पालन नहीं करने वालों को वे पाकिस्तानी नहीं मानते।

अपने संबोधन में मुनीर ने लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर मुद्दे पर बात की। उन्होंने कश्मीर को भारत-पाकिस्तान का अधूरा एजेंडा बताया। उन्होंने गाजा में जारी अत्याचारों पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि गाजा में लोगों का दुख देखकर वे खून के आंसू रोते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button