‘बिग बॉस मलयालम 5’ विनर के खिलाफ केस दर्ज! वायनाड को लेकर CM राहत कोष पर उठाए सवाल, कहा- मैं कभी दान नहीं करूंगा
साउथ के डायरेक्टर और ‘बिग बॉस मलयालम 5’ के विनर अखिल मरार मुश्किल में फंस गए हैं। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (CMDRF) के बारे में उनका एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए ऐलान किया कि वो राहत कोष में योगदान नहीं करेंगे, बल्कि इसकी बजाय वो खुद पीड़ितों के लिए अपने पैसों से घर बनवाएंगे। उनके इस फैसले के बाद इन्फोपार्क पुलिस ने अखिल मरार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि 30 जुलाई को केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड हुआ, जिससे तबाही मच गई। अब तक 300 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और सैकड़ों लोग लापता हैं।