‘बिग बॉस 18’ में जा रही हैं कृतिका मलिक, मिला ऑफर? यूजर्स बोले- हां जाओ, वहां सलमान खान मिलेंगे, तब मजा आएगा!
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ खत्म हो चुका है। 2 अगस्त को इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ था और टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल इस सीजन की विनर बनी थीं। टॉप-5 में रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव, रैपर नेजी और सना मकबूल ने जगह बनाई थी। खैर। इस शो के खत्म होते ही टीवी वाले बिग बॉस यानी ‘बिग बॉस 18’ की जोरशोर से चर्चा हो रही है। होस्ट सलमान खान ही होंगे और अब खबर सामने आ रही है कि कृतिका मलिक इस सीजन का हिस्सा हो सकती हैं।
Armaan Malik यूट्यूबर हैं। उन्होंने पहली शादी पायल मलिक से की थी। बेटे के बर्थडे पर पायल की दोस्त कृतिका मलिक से मुलाकात हुई और वो उन्हें भी दिल दे बैठे। उन्होंने कृतिका से भी शादी कर ली। तीनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और इनके वीडियोज खूब वायरल होते हैं। इनकी सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई थी, जब पायल और कृतिका दोनों एकसाथ प्रेग्नेंट हुई थीं। अरमान, पायल और कृतिका के कुल चार बच्चे हैं।