बेंगलुरू में निवेशकों से संवाद करेंगे CM मोहन यादव:आईटी, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में फोकस

कोयंबटूर के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर दक्षिण के राज्यों के उद्योगपतियों को साधेंगे। सीएम इसके लिए तमिलनाडु के बाद अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन में शामिल होंगे।

यह इंटरेक्टिव सेशन 8 अगस्त को होगा। प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़ाने और फरवरी 2025 में होने वाले इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले यह तीसरा इंटरेक्टिव सेशन होगा। रोड टू जीआईएस श्रृंखला में आईटी सेक्टर के उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 और 8 अगस्त को बेंगलुरू में रहेंगे।

बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 जुलाई को कोयम्‍बटूर में उद्योगपतियों की वन-टू-वन बैठकें की थी।

7 अगस्त की शाम को नेटवर्किंग डिनर

बेंगलुरू विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस, आईबीएम जैसी कई बड़ी आईटी कंपनियों का हब है। यहां होने वाले सेशन में प्रदेश में वर्तमान आवश्यकतानुरूप आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में निवेश बढ़ाने में सफलता मिलेगी। 7 अगस्त की शाम को नेटवर्किंग डिनर में उद्योगपतियों की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुलाकात होगी।

एडवांटेज मध्यप्रदेश फिल्म दिखाएंगे निवेशकों को

यहां औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, एमपीएसईडीसी द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन होगा। 8 अगस्त को इंटरेक्टिव सत्र में फिल्म एडवांटेज मध्य प्रदेश दिखाई जाएगी, जो उद्योगपतियों को राज्य में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश की सुविधाओं की जानकारी देगी।

साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन बैठक, साथ ही वैश्विक क्षमता केंद्रों, आईटी और परिधान क्षेत्रों के साथ राउंड टेबल चर्चा भी होगी।

इन उद्योगों को लेकर सरकार का फोकस

    • सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी)
    • सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस)
    • इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम)
    • कपड़ा और परिधान
    • एयरोस्पेस और रक्षा
    • ऑटोमोबाइल और ओईएम
    • फॉर्मास्यूटिकल्स
    • हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button