ब्रिटेन में रुक नहीं रही मुस्लिमों और धुर दक्षिणपंथियों की हिंसा, पुलिस की गाड़ियों पर फेंके गए पेट्रोल बम, 400 अरेस्‍ट

लंदन: ब्रिटेन के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। साउथपोर्ट शहर में बीते हफ्ते पहले एक डांस पार्टी में हुए हमले में तीन बच्चियों की मौत के बाद ये बवाल शुरू हुआ है, जो बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 17 शहरों में आगजनी और पुलिस से झड़प के मामले सामने आए हैं। दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी पुलिस को भी लगातार निशाना बना रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में पुलिस वाहनों को पेट्रोल बमों से निशाना बनाया गया है। पुलिस गाड़ी पर पेट्रोल बम से हमले के फुटेज भी सामने आए हैं।

उपद्रवियों ने प्लायमाउथ, बर्नले, बर्मिंघम और बेलफास्ट में वाहनों को निशाना बनाया है। उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट में उपद्रवियों ने पुलिस वैन पर पेट्रोल बम फेंके। पुलिस को सैंडी रो में एक सुपरमार्केट के करीब तैनात किया गया था, यहां उनकी गाड़ी में आग लगा दी गई थी। पुलिस वाहनों पर बोतलें, पेट्रोल बम और लकड़ी के तख्ते फेंके गए। काले कपड़े पहने युवाओं ने पुलिस लैंड रोवर्स पर पत्थर भी फेंके। पुलिस वाहनों पर हमला करने वाले करीब 12 लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button