भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम पेरिस ओलिंपिक से बाहर:क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने 3-1 से हराया
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम पेरिस ओलिंपिक का क्वार्टर फाइनल हार गई है। टीम इंडिया को जर्मनी ने 3-1 से हराया। वहीं, रेसलर अंतिम पंघल राउंड ऑफ-16 में हार गई हैं। उन्हें 53 kg में तुर्किये जेनेप येटगिल ने 10-0 से हराया। जेवलिन थ्रोअर अनु रानी भी फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 55.81 मीटर स्कोर किया।
लंबी दूरी की धावक प्रियंका गोस्वामी और सूरज पवार की जोड़ी भारतीय जोड़ी भी मिक्स्ड मैराथन वॉक रिले मेडल इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकी। इसके अलावा, रेसलर विनेश फोगाट को विमेंस 50 kg वेट कैटेगरी में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उन्हें आज रात फाइनल मुकाबला खेलना था।
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू विमेंस 49 kg वेट कैटेगरी, मिडिल डिस्टेंस रनर अविनाश साबले 3000 मीटर बाधा दौड़ के मुकाबले रात 11 बजे के बाद होंगे।