भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द:3 सुपर-सॉपर, 100 कर्मचारी लगाए, फिर भी आउट फील्ड नहीं सुखा सके
भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया है। कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई, जिस कारण आउट फील्ड गीली हो गई। BCCI ने इसे सुखाने के लिए 3 सुपर सॉपर और लगभग 100 कर्मचारी लगाए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में मैच ऑफिशियल्स ने दिन के तीसरे निरीक्षण के बाद खेल रद्द करने का फैसला किया।
मुकाबले के शुरुआती 2 दिन भी बारिश से प्रभावित रहे। शनिवार, 28 सितंबर को मैच के दूसरे दिन एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। जबकि 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। अब तक सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका है, इनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट हैं।
मैदान का कुछ हिस्सा अब भी गीला, अगला मुआयना 12 बजे होगा
अंपायर्स ने दोपहर 12 बजे दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया है। दरअसल, मैदान का कुछ हिस्सा अब भी गीला है। ऐसे में अंपायर्स ने ग्राउंड स्टाफ से बात की। दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया।