महंगाई से मिलेगी राहत! खाने-पीने की जरूरी चीजों की कीमत नहीं बढ़ेगी, सरकार ने दिलाया भरोसा
नई दिल्ली: त्योहारी सीजन पर आम जनता को महंगाई से राहत मिल सकती है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि खाने-पीने की जरूरी चीजों की कीमत में बढ़ोतरी नहीं होगी। साथ ही सरकार ने कहा कि देश में चावल-गेहूं और खाद्य तेलों का पर्याप्त भंडार है। फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि चीनी और खाद्य तेलों जैसी जरूरी चीजों की कीमतें स्थिर हैं और आगामी त्योहारी मौसम के दौरान इनके दाम में कोई बड़ा उछाल आने की उम्मीद नहीं है।
चोपड़ा ने कंज्यूमर्स को आश्वस्त किया कि घरेलू तिलहन किसानों को समर्थन देने के उद्देश्य से कुछ खाद्य तेलों पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी में हाल ही में की गई बढ़ोतरी से कीमतों में कोई खास उछाल नहीं आएगा। फूड सेक्रेटरी ने कहा कि हम उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को उचित स्तर पर बनाए रखने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी मौसम की स्थिति बेहतर दिख रही है। हमें आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में किसी तरह की तेजी की उम्मीद नहीं है।