रेसलर अंतिम पंघाल विवादों में, पेरिस छोड़ने के आदेश:बहन को ओलिंपिक विलेज में घुसाया
पेरिस ओलिंपिक में हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल विवादों में हैं। उनकी बहन को पुलिस ने ओलिंपिक विलेज में घूमते हुए पकड़ा है। पुलिस को उसके पास से अंतिम का आई कार्ड भी मिला, जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां अंतिम और उनकी बहन के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद इन दोनों को पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया। इस मामले में अब अंतिम ने एक वीडियो जारी कर पूरी बात बताई है।
जानिए, अंतिम ने वीडियो में क्या कहा…
अंतिम पंघाल ने एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, ‘कल (बुधवार) का दिन मेरे लिए अच्छा नहीं था। मैं बाउट हार गई। ग्राउंड से बाहर आने के बाद मेरी तबीयत खराब हो गई थी। मुझे बुखार हुआ। मैंने अपने कोच से अपनी बहन के साथ होटल जाने की परमिशन ली।
बहन के होटल जाने के बाद मुझे मेरे सामान की जरूरत पड़ी। इसके बाद मैंने अपनी बहन को अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड दे दिया और मेरे रूम से सामान लाने भेजा। वहां मेरी बहन ने सुरक्षा कर्मियों को कार्ड दिखा कर पूछा कि मेरी बहन की तबीयत ज्यादा खराब है। क्या मैं उसका सामान ला सकती हूं?
इसके बाद पुलिस कार्ड की जांच करने के लिए उसे पुलिस स्टेशन ले गई। तब मेरे कोच भी कैब से वहां पहुंचे। वे भाषा की वजह से टैक्सी ड्राइवर को अपनी बात नहीं समझा सके। इसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद मेरी बहन को छोड़ दिया था।
यह बात बिल्कुल गलत है कि हमें थाने ले जाया गया, केस दर्ज किया गया। मेरा देशवासियों से निवेदन है कि मैं मुश्किल समय में हूं, मेरा साथ दीजिए।’
बाहर निकलते समय अंतिम की बहन पकड़ी
इससे पहले जानकारी थी कि अंतिम ने अपना कार्ड देकर अपनी बहन को ओलिंपिक विलेज में घुसाया था। वह अंदर तो चली गई, लेकिन बाहर आते समय उसे पुलिस ने पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो वह फंस गई और विवाद बढ़ गया।
वहीं, अंतिम के पर्सनल सपोर्ट स्टाफ विकास और भगत को लेकर जानकारी थी कि कथित तौर पर वे नशे की हालत में कैब में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को बुला लिया।
IOA ने कहा- बैन नहीं लगाया
इधर, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी साफ कर दिया है कि अंतिम पर कोई बैन नहीं लगाया है। इस तरह की जानकारी फैलाने से पहले एक बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करने की सलाह भी दी है।
तुर्की की पहलवान ने अंतिम को हराया
अंतिम पंघाल बुधवार को तुर्की की येतगिल जेनिप से 10-0 से हारकर पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गईं। ओलिंपिक डेब्यू करने वाली अंतिम की रेपचेज के जरिए कांस्य पदक की दौड़ में बने रहने की उम्मीद भी टूट गई है। जेनिप के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की एनिका वेंडल से हारने के बाद ये उम्मीद खत्म हो गई।
पहलवानी के लिए पिता ने बेची डेढ़ एकड़ जमीन
अंतिम के पिता खेतीबाड़ी करते हैं और मां हाउस वाइफ है। वे 5 बहन-भाई हैं, जिनमें से 4 बहन और एक भाई है। अंतिम को पहलवान बनाने के लिए उनके पिता ने डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी।