शराब दुकान हटाने सैकड़ों महिलाओं ने घेरा आबकारी दफ्तर:भिलाई में भीड़ देख भागे आबकारी अधिकारी
दुर्ग जिले के भिलाई में खुर्सीपार इलाके के सैकड़ों महिलाओं ने शराब भट्ठी हटाने के लिए शुक्रवार को जिला आबकारी कार्यालय का घेराव कर दिया। महिलाओं का गुस्सा देख आबकारी अधिकारी दफ्तर से चले गए। बाद में दूसरे अधिकारियों ने उनकी समस्याएं सुनीं।
महिलाओं ने कहा कि, खुर्सीपार में फोरलेन से लगी सर्विस रोड पर जोन-4 के वार्ड क्रमांक-51 शहीद वीर नारायण नगर में शराब दुकान खुलने से माहौल खराब हो गया है। सुबह से लेकर शाम तक सड़क किनारे शराबी बैठकर शराब पीते हैं।
आपसे में विवाद कर गाली-गलौज करते हैं। वहां से निकले वाली लड़कियों और महिलाओं को अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ करते हैं। जिससे डर के चलते वो बाहर निकलने से डरती हैं।
शराब भट्ठी हटाने या दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग
महिलाओं ने बताया कि, उनके घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं। स्कूल आते-जाते समय शराबियों की गाली-गलौज सुनते हैं। इससे उनके दिमाग में गलत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि इस शराब भट्ठी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए या फिर बंद कर दिया जाए। महिलाओं ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि इसे बंद नहीं किया गया तो वो लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।
अधिकारियों को नहीं निकलने दिया बाहर
सैकड़ों महिलाएं जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के बाहर खड़ी होकर दारू भट्ठी बंद करो के नारे लगाती रहीं। महिलाओं के आक्रोश को देखकर सहायक आबकारी अधिकारी वहां से निकल गए और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उनकी शिकायत सुनने को कहा।
इसके बाद महिलाओं ने करीब एक घंटे तक आबकारी कार्यालय को घेरे रखा और किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कार्यालय से तब तक बाहर नहीं निकलने दिया, जब तक उन्होंने उनकी समस्याएं नहीं सुनीं।