शाहिद कपूर की बेटी मीशा सलून के बाहर दिखीं, मीरा राजपूत संग देख लोगों ने कहा- ये कितनी जल्दी बड़ी हो गई
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दो बच्चों के पैरंट्स हैं। मीरा राजपूर अपनी लाडली मीशा के साथ मुंबई में एक सलून के बाहर नजर आईं और देखते ही देखते ये वीडियो लोगों की नजरों में छाने लगा। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने मीशा को देखकर हैरानी जताई है। कुछ लोगों ने तो ये भी सवाल किया है कि ये बच्ची कौन है?
शाहिद कपूर ने साल 2015 जुलाई में मीरा राजपूत से शादी की थी। शादी के एक साल बाद साल 2016 में उन्हें बेटी मीशा हुईं। मीशा अब 8 साल की हो चुकी हैं और वहीं बेटा ज़ैन का जन्म साल 2018 में हुआ। मीरा राजपूत का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें क्यूट मीशा पीठ पर बैग टांगे मां के आंग-आगे चलती नजर आ रही हैं।