शिक्षा राष्ट्र व समाज की विकास की बुनियाद व मेरूदण्ड है : कलेक्टर चन्द्रवाल
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र व समाज की विकास की बुनियाद एवं मेरूदण्ड होता है। उन्होंने कहा कि बिना शैक्षणिक उन्नति के राष्ट्र के विकास की परिकल्पना करना सर्वथा असंभव है। चन्द्रवाल आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल भरदा लो में आयोजित संकुल स्तरीय शिक्षक-पालक मेगा बैठक कार्यक्रम के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित कराने हेतु शिक्षक और बच्चों के माता-पिता एवं उनके अभिभावक तथा समाज की भागीदारी को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षकों के साथ-साथ पालकों की भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ-साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा को परिणाम उन्मुखी बनाने के लिए आज जिले के सभी 173 संकुलो में पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत आज कलेक्टर चन्द्रवाल जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल भरदा लो में आयोजित संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक बैठक में शामिल होकर बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को परिणाम उन्मुखी बनाने हेतु महत्वपूर्ण टीप्स दिए।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने बैठक में पालकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बैठक में उपस्थित पालकों से चर्चा कर बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक सुझाव लिया। कलेक्टर ने पालकों से चर्चा कर बच्चों के शिक्षा-दीक्षा के संबंध में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विद्यार्थियों के जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में आने वाले कठिनाईयों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर चन्द्रवाल ने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कालखण्ड एवं अत्यंत निर्णायक समय बताते हुए कहा कि इस दौरान विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन करना अत्यंत आवश्यक है। जो उनके भावी भविष्य के निर्माण के लिए कारगर सिद्ध हो सके। इस दौरान उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों का भी उल्लेख किया। कलेक्टर चन्द्रवाल ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए पूरे निष्ठा, लगन एवं मनोयोग के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना राष्ट्र व समाज के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत शाला परिसर में पौध रोपण कर संस्था के अधिकारी-कर्मचारियों को इसकी समुचित देखभाल करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने शिक्षक-पालक बैठक के उद्देश्य एवं एजेंडा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षकों के द्वारा पालकों के न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी घनश्याम मारकण्डे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा, ग्राम पंचायत के सरपंच देवनारायण साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षक तथा पालकगण उपस्थित थे।