सुपर-100 प्रवेश परीक्षा में रीवा से सर्वाधिक 58 विद्यार्थियों का चयन, लगा गड़बड़ी का आरोप

 भोपाल। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 कोचिंग में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम सामने आते ही गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। तीन दिन पहले जारी परीक्षा परिणाम में रीवा जिले से 58 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें भी अधिकतर विद्यार्थी एक ही परीक्षा केंद्र के हैं।

304 विद्यार्थियों का चयन

 

इस परीक्षा में 304 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जबकि 13 जिलों से एक भी विद्यार्थी का चयन नहीं हुआ है। अन्य केंद्रों के सफलता औसत से कहीं अधिक विद्यार्थियों के चयन पर अभिभावकों ने प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

  • सुपर 100 प्रवेश परीक्षा सात व आठ जुलाई को 52 जिलों में आयोजित की गई थी।
  • सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में 14545 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 10796 शामिल हुए थे।
  • सुपर 100 प्रवेश परीक्षा का परिणाम बीते गुरुवार को ही घोषित किया गया था।
  • जानकारी के अनुसार सुपर 100 प्रवेश परीक्षा में 304 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
  • रीवा में परीक्षा के लिए दो केंद्र मार्तंड स्कूल क्रमांक एक व क्रमांक दो को बनाया गया था।
  • सबसे ज्यादा विद्यार्थी मार्तंड स्कूल क्रमांक-एक के
    • दोनों केंद्रों से कुल 58 छात्रों का चयन हुआ है यानी रीवा जिले के विद्यार्थियों का चयन कुल विद्यार्थियों की संख्या के मान से काफी अधिक है।इसमें सबसे ज्यादा विद्यार्थी मार्तंड स्कूल क्रमांक-एक के हैं, जबकि प्रदेश के 13 जिलों से एक भी विद्यार्थी का चयन नहीं हुआ है।
    • इसमें भी रीवा जिले के मार्तंड क्रमांक एक के चयनित कुछ विद्यार्थियों के रोल नंबर आगे-पीछे बताए जा रहे हैं।
    • अभिभावकों व विद्यार्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है, जिससे योग्य विद्यार्थियों को सीट मिल सके।
    निश्शुल्क कोचिंग व आवासीय सुविधा दी जाती है
    मप्र सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए सुपर 100 योजना संचालित की जाती है। राज्य ओपन मुक्त परिषद द्वारा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि भोपाल व शासकीय मल्हराश्रम उमावि इंदौर में प्रवेश दिया जाता है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को जेईई, नीट व क्लैट की परीक्षा की कोचिंग व आवासीय सुविधा निश्शुल्क रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button