सोनाक्षी-जहीर की शादी पर पूनम ढिल्लन ने लगाई मुहर:बोलीं- सोनाक्षी ने बहुत प्यारा इनविटेशन भेजा
खबरें हैं कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बधने वाले हैं। एक दिन पहले दोनों की शादी का डिजिटल कार्ड भी लीक हुआ, लेकिन दोनों ने इस पर ऑफिशियल पुष्टि नहीं की।
अब एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने दोनों की शादी पर कंफर्मेशन दी है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत करते हुए पूनम ने कहा- उसने (सोनाक्षी) हमें बहुत प्यारा इनवाइट भेजा है। मैं सोनाक्षी को तब से जानती हूं, जब वो छोटी सी थी। मैंने उसकी पूरी जर्नी देखी है। भगवान उसे खुश रखें। वो एक बहुत प्यारी लड़की है। मैं चाहती हूं कि वो बहुत खुश रहे, इसके लिए कामना करती हूं।
जहीर इकबाल से सोनाक्षी को खुश रखने की गुजारिश की
पूनम ने जहीर इकबाल से सोनाक्षी को खुश रखने की गुजारिश भी की। उन्होंने कहा- जहीर प्लीज उसे खुश रखना। याद रखना वो बहुत प्यारी बच्ची है। हम सबके लिए बहुत अनमोल है।
पिता ने कंफर्म नहीं की बेटी की शादी की खबर
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी पर बात की। उन्होंने कहा- एक ही तो बेटी है मेरी। मैं उसकी शादी की खबर की ना तो पुष्टि कर रहा हूं और ना ही इनकार कर रहा हूं। ये समय ही बताएगा। मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है।
कुछ दिनों पहले जब उनसे सोनाक्षी की शादी के बारे में पूछा गया था कि तो शत्रुघ्न ने कहा था- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वैसे भी आज कल के बच्चे मां-बाप की सुनते कहां हैं।
उनके इस बयान से अंदाजा लगाया गया था कि वो बेटी की शादी से खुश नहीं हैं।
शादी की वजह से सोनाक्षी-जहीर ने टाली फिल्म की शूटिंग
सर्वेश गोयल, सोनाक्षी और जहीर की अपकमिंग फिल्म तू है मेरी किरण को प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहीर और सोनाक्षी ने उन्हें अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया। हालांकि सर्वेश चाहते हैं कि दोनों अपने हिस्से की शूटिंग जल्द पूरी कर लें, ताकि प्रोजेक्ट का काम समय पर खत्म हो सके। लेकिन सोनाक्षी और जहीर की तरह से मेकर्स को डेट्स नहीं मिल रही है।
सर्वेश का कहना है- मुझे 9 जून को पता चला कि दोनों शादी करने वाले हैं। तब समझ में आया कि शूटिंग डेट्स फाइनल क्यों नहीं हो पा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इसके बाद शिल्पा शेट्टी के फेमस रेस्त्रां बैस्टियन में शादी की खुशी में पार्टी होस्ट करेंगे।