स्टारडम के नशे में चूर, हेलमेट पटका, फिर बल्ला फेंका, इस पाकिस्तानी का ड्रामा तो देखिए
फैसलाबाद: पाकिस्तान क चैंपियंस वनडे कप 2024 का पांचवां मुकाबला 16 सितंबर को लायंस और पैंथर्स के बीच फैसलाबाद में खेला गया। यह मैच शदाब खान की कप्तानी वाली पैंथर्स जीतने में सफल रही। पैंथर्स ने 84 रन से यह मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान के सीनियर प्लेयर्स भी इस मैच में खेल रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर इस मैच की अब एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक इस मुकाबले में लायंस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वहीं जब वह आउट हुए तो जिस तरह से उन्होंने रियेक्ट किया, उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। इमाम ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया था। वह काफी ज्यादा निराश लग रहे थे।
ड्रेसिंग रूम में बल्ला जमीन पर पटका फिर हेलमेट भी फेंका
दरअसल, लायंस की पारी का 23वां ओवर पैंथर्स की तरफ से शदाब खान डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर इमाम उल हक स्ट्राइक पर थे। शदाब ने इमाम को गुड लेंथ पर गेंद डाली। इस गेंद को इमाम बैकफुट पर कट करना चाहते थे। लेकिन वह सही से गेंद को टाइम नहीं कर पाए और बॉल उनके बैट का एज लेकर सीधा विकेटकीपर उसमान खान के हाथों में चली गई।
दरअसल, लायंस की पारी का 23वां ओवर पैंथर्स की तरफ से शदाब खान डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर इमाम उल हक स्ट्राइक पर थे। शदाब ने इमाम को गुड लेंथ पर गेंद डाली। इस गेंद को इमाम बैकफुट पर कट करना चाहते थे। लेकिन वह सही से गेंद को टाइम नहीं कर पाए और बॉल उनके बैट का एज लेकर सीधा विकेटकीपर उसमान खान के हाथों में चली गई।