हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर भारत से पाकिस्तान तक प्रदर्शन
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत में भी कुछ जगहों पर नसरल्लाह की मौत पर प्रदर्शन हुए। लखनऊ में रविवार रात शिया समुदाय के 10 हजार लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया। शिया समुदाय ने 3 दिन शोक मनाने का ऐलान किया है। सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। ‘हसन नसरल्लाह जिंदाबाद’ और ‘आग लगा दो- अमेरिका को’ आग लगा दो’ जैसे नारे लगाए।
हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर पाकिस्तान में भी प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों पर पथराव
पाकिस्तान में रविवार को कराची में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ। CNN के मुताबिक भीड़ अचानक हिंसक हो गई, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे नाराज होकर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ कराची में अमेरिकी दूतावास के तरफ बढ़ने लगी थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती। इस रैली को पाकिस्तान का शिया इस्लामी राजनीतिक संगठन मजलिस वहदत-ए- मुसलमीन (MWM) लीड कर रहा था। MWM ने कहा कि उनकी भीड़ शांतिपूर्वक थी। वहीं, कराची पुलिस ने कहा कि रैली अपने तय रास्ते से अलग होकर अमेरिकी दूतावास की तरफ बढ़ने लगी, जिसे रोकने की कोशिश की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसरल्लाह की हत्या के विरोध में पाकिस्तान के दूसरे हिस्से में भी रैलियां निकाली गईं।
कश्मीर में भी प्रदर्शन
नसरल्लाह की हत्या के विरोध में कश्मीर घाटी और करगिल जिले में भी प्रदर्शन हो हुए। जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक नेताओं ने हिजबुल्लाह चीफ के हत्या की निंदा की है। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने रविवार को चुनाव प्रचार बंद कर दिया। महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया था। उन्होंने कहा कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।
लेबनान में इजराइली हमले में रविवार को 100 से ज्यादा लोग मरे
लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक रविवार को हुए इजराइली हमले में कम से कम 105 लोग मारे गए। 359 लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज्यादा मौतें दक्षिणी लेबनान में हुईं, जहां 48 लोग मारे गए। बेका घाटी में 33 लोग मारे गए हैं।
इजराइल ने लेबनान से सीजफायर के लिए शर्त रखी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने 25 देशों के विदेश मंत्रियों को लेबनान में जारी हमलों को लेकर संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि इजराइल कुछ शर्तों को माने बिना लेबनान में हमले नहीं रोकेगा। ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा जैसे देशों को ये संदेश भेजे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल चाहता है कि हिजबुल्लाह, इजराइल की सीमा से पीछे हटकर लितानी नदी के पीछे चला जाए। काट्स ने कहा कि जब एक ऐसा नहीं होता है, इजराइल लेबनान में हमले जारी रखेगा।