अक्षर, सुंदर और वरुण चक्रवर्ती जगन्नाथ मंदिर पहुंचे:भारत-इंग्लैंड के बीच कल कटक में खेला जाएगा दूसरा वनडे

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल ओडिशा के कटक में खेला जाएगा। दोनों टीमें शुक्रवार को ही कटक पहुंच गई हैं। भारतीय टीम के कुछ मेंबर्स आज सुबह श्री जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इसमें अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है।

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम ने इससे पहले 5 मैचों की टी-20 सीरीज 4-1 से जीती थी।

अक्षर पटेल ने पहले वनडे में अर्धशतक लगाया

बॉलिंग में 1 विकेट लेने के बाद अक्षर को नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरना पड़ा। उन्होंने 52 रन बनाए और शुभमन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की।

भारत ने पहला वनडे 4 विकेट से जीता

भारत ने इंग्लैंड को गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट से हराया। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 19 रन पर 2 विकेट गंवाए, मिडिल ऑर्डर में 3 फिफ्टी के सहारे टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

बुमराह की जगह वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए गए हैं। 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में वरुण प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने 5 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड के ज्यादातर बैटर्स को वरुण के खिलाफ परेशानी हुई थी। वे अब तक वनडे डेब्यू नहीं कर सके हैं और उन्हें पहली बार ही वनडे स्क्वॉड में शामिल भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button