अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में गायों के पैरों में भी जड़े थे हीरे, किम कार्दशियन और उनकी बहन ने किया खुलासा

किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लो कार्दशियन बीते साल जुलाई 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शरीक हुई थीं। ‘द कार्दशियन’ के ताजा एपिसोड में बहनों ने मुंबई में शाही जश्न को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। रियलिटी शो में बहनों ने बताया कि वो शादी के इंतजाम की भव्यता देखकर दंग रह गई थीं। वहां ‘लाखों फूल’ थे और ‘हर चीज में हीरे जड़े’ हुए थे। यही नहीं कार्दशियन बहनों ने खुलासा किया कि शादी में पूजा के लिए जो गाय आई थीं, उनके पैरों में ही हीरे जड़े हुए थे।