अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर को लगे पंख, बजट के बाद कीमत हो गई रॉकेट, जानें कितना हुआ फायदा

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) का अच्छा दौर शुरू हो गया है। घाटे से निकलने के बाद कंपनी का शेयर फर्राटे मार रहा है। बजट के बाद से इसमें तेजी आई है। इस समय इसके एक शेयर की कीमत 34.54 रुपये है जो अपने 52 हफ्ते के शीर्ष पर है। बजट के बाद से इसमें अब तक 28 फीसदी की तेजी आ चुकी है। बता दें कि अनिल अंबानी की इस कंपनी में LIC की भी हिस्सेदारी है। कंपनी ने अपना सारा कर्ज उतार दिया है। कंपनी पर कई बैंकों का कर्ज था। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक रिलायंस पावर अब स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज मुक्त कंपनी है।

गिरते बाजार में भी किया कमाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट पेश किया था। उस दिन रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 26.94 रुपये थी। कल शुक्रवार को जब मार्केट बंद हुई तो यह इसकी कीमत 34.54 रुपये थी। ऐसे में 23 जुलाई से लेकर अब तक इसके शेयर में करीब 28 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। शुक्रवार को जहां मार्केट गिर गई थी तो भी इसमें करीब 5 फीसदी की तेजी आई थी।

एक साल में दिया जबरदस्त रिटर्न
बात अगर कंपनी के एक साल के रिटर्न की करें तो इतने समय में भी इसने निवेशकों को खुश कर दिया है। एक साल में कंपनी ने करीब 91 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह रकम बढ़कर 1.91 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको 91 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।

आने वाले समय में कंपनी का कड़ा होगा मुकाबला
कर्ज उतारने के बाद कंपनी का फोकस अब बिजनेस को आगे बढ़ाने पर है। माना जा रहा है कि रिलायंस पावर का मुकाबला दूसरी निजी कंपनियों के साथ होगा। बजट में पावर सेक्टर के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उसका फायदा रिलायंस पावर को भी मिलेगा। इससे कंपनी के शेयरों में और तेजी आ सकती है। हालांकि अभी कंपनी को ऑर्डर बुक के मोर्चे पर एक गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button