अब कुछ नहीं बचा… विनेश फोगाट के आयोग्य होने पर टूट गए महावीर फोगाट, आंखों से झर-झर गिरे आंसू
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन उनके बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को डिसक्वालीफाई किया गया है। ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करना भारत की इस बेटी के लिए आसान नहीं था, उसे प्री-क्वार्टर में ही 4 बार की विश्व चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट का सामना करना था।