अब स्टॉक बेचने पर देना होगा केवल 3.5 रुपये का टैरिफ, 13 करोड़ निवेशकों को होगा फायदा
नई दिल्ली: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेड या निवेश करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CSDL) ने एक नए यूनिफॉर्म टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नई व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। एक और खास बात यह है कि इस नए टैरिफ स्ट्रक्चर में भी कुछ डिस्काउंट लागू रहेंगे। CDSL ने प्रति डेबिट लेनदेन 3.50 रुपये का यूनिफॉर्म टैरिफ पेश किया है। नया टैरिफ शेयरों से जुड़े सभी डेबिट लेनदेन पर लागू होगा। पहले सीडीएसएल प्रति डेबिट ट्रांजेक्शन 3.75 रुपये से 5.5 रुपये तक चार्ज करता था।