अमेरिका में कमला हैरिस से मुसलमान नाराज! राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ा झटका, ट्रंप की बल्ले-बल्ले
वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मुश्किलों में फंस गई हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका का मुस्लिम समाज बाइडन/हैरिस प्रशासन से नाराज है। हैरिस नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हैं। ऐसे में मुसलमानों की नाराजगी कमला हैरिस को भारी पड़ सकती है और डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंच सकता है। इस कारण कमला हैरिस के एक वरिष्ठ सलाहकार ने बुधवार को अमेरिकी मुस्लिम और अरब नेताओं से मुलाकात की। अमेरिकी मुस्लिम समुदाय गाजा और लेबनान में इजरायल के युद्धों के लिए बाइडन प्रशासन के समर्थन से नाराज है। यही कारण है कि हैरिस की प्रचार टीम मुस्लिम मतदाताओं को वापस अपने पाले में करने का प्रयास कर रही है।