अमेरिकी दौरे से पहले मोदी लेंगे ‘बोल्ड डिसीजन’! अपने दोस्त को कर सकते हैं खुश, जानें क्या है प्लान?
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अपनी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा के लिए रवाना होंगे। उनके एजेंडे में तेल समेत कई चीजें हो सकती हैं। लेकिन रवाना होने से पहले सरकार कुछ ऐसे निर्णय ले सकती है जो अमेरिका के हित में होंगे। ट्रंप मोदी के अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में वह नहीं चाहेंगे कि मुलाकात के दौरान व्यापार को लेकर कोई ऐसा मुद्दा उठे जिससे दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति हो।