आज Tata Steel और Uno Minda पर रखें नजर, हफ्ते के पहले दिन भर सकती है झोली

नई दिल्ली: शुक्रवार को होली के कारण भारतीय बाजार बंद रहे। इससे निवेशकों को सोमवार को कारोबार शुरू होने से पहले एक लंबा वीकेंड मिल गया। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती लाभ को गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती लाभ अमेरिका और स्थानीय मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी से आए थे। लेकिन व्यापार युद्ध की चिंताओं के बढ़ने से बाजार नीचे आ गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोप और कनाडा पर और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक ने भी बेंचमार्क को नीचे खींचा। बीएसई सेंसेक्स 200.85 अंक गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 73.30 अंक नीचे 22,397.20 पर आ गया।

जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, वैश्विक रुझान, शुल्क से संबंधित घटनाक्रम और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी। वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा के बीच फरवरी के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक व्यापार को लेकर लगातार अनिश्चितताएं और अमेरिका में मंदी की आशंका स्थानीय बाजार की रफ्तार को प्रभावित कर रही है। यह रुख जारी रहेगा।

इन शेयरों पर रखें नजर

सोमवार को MRPL, ITI लिमिटेड, गॉडफ्रे फिलिप्स, UNO मिंडा, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), WABCO इंडिया और एल्गी इक्विपमेंट्स के शेयरों में तेजी रह सकती है। दूसरी ओर KEC इंटरनेशनल, पॉलिसी बाजार, भारत फोर्ज, जी एंटरटेनमेंट, TBO टेक, रेडिंगटन और सोना BLW प्रेसिजन फोर्जिंग के शेयरों में बिकवाली का दबाव रह सकता है। टाटा स्टील ने वीकली टाइमफ्रेम पर फॉलिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ा है। इसी तरह Uno Minda ने भी डेली टाइम फ्रेम में कप एंड हैंडल पैटर्न को तोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button