आरजीपीवी में 14 सीनियर छात्रों ने की जूनियर से मारपीट, पीड़ित ने की यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत
भोपाल: राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में जूनियर विद्यार्थियों के साथ रैगिंग और मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आरजीपीवी के एजेपी हास्टल में रहने वाले एक जूनियर विद्यार्थी ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हैल्पलाइन पर रैगिंग होने की शिकायत दर्ज कराई है।इसमें जूनियर विद्यार्थी ने बताया कि वह एजेपी हास्टल में बैठा हुआ था। इसी दौरान 14 सीनियर विद्यार्थी धारदार हथियार के साथ आए और उस पर हमला कर दिया। हमलें विद्यार्थी को काफी गंभीर चोटें आई हैं। इसके फोटो उसने हैल्पलाइन पर अपलोड भी किए हैं। हेल्पलाइन ने प्रकरण को देखते हुए आरजीपीवी को मेल कर प्रकरण निराकरण के लिए भेजा है। जिसके चलते आरजीपीवी ने प्रकरण पर सुनवाई करने के लिए चार दिसंबर को प्रौक्टोरियल बोर्ड की बैठक रखी है। वहीं प्रकरण में शामिल 14 विद्यार्थियों को नोटिस देकर तलब करने जा रहा है।
पिछले साल भी मारपीट और रैगिंग के मामले में 12 विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। सात छात्रों को छह महीने के लिए कॉलेज व छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया था साथ ही इन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रैगिंग का समर्थन करने वाले छात्रों पर भी पांच पांच हजार का जुर्माना लगाया था।इसके अलावा भी छात्रों के बीच मारपीट के मामले सामने आए है। प्रौक्टोरियल बोर्ड जब तक मजबूत नहीं होगा इस तरह की घटनाएं आगे भी होने की संभावना बनी रहेगी। फिलहाल तो अन्य जूनियर छात्र इस घटनाक्रम के बाद डरे हुए है।