इजरायल पर इस बार कोई एतहियात नहीं रखेंगे… ईरान का कतर के जरिए अमेरिका को कड़ा संदेश, दे दी बड़ी धमकी
तेहरान: ईरान ने साफ किया है कि अगर इजरायल की ओर से उसकी जमीन पर नया हमला होता है तो वह इसका बहुत मजबूती से जवाब देगा। ईरान ने कथित तौर पर एक मध्यस्थ (कतर) के जरिए इजरायल के सबसे खास सहयोगी अमेरिका को ये मैसेज पहुंचाया है। ईरान ने कहा है कि उसकी ओर से इजरायल के नए हमले पर आक्रामक और अपरंपरागत प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। इसमें इजरायली बुनियादी ढांचे को भी टारगेट किया जा सकता है, जिससे अब तक उसने परहेज किया है।